State government will give 4000 rupees bonus to employees On ONAM

4000 rupees bonus to government employees : अगस्त के बड़े त्योहार में राज्य सरकार देगी 4 हजार रुपए का बोनस, घोषणा के बाद ख़ुशी से झूम उठे सरकारी कर्मचारी

4000 rupees bonus to government employees : सरकार ने ओणम के मौके पर राज्य के कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए के बोनस की घोषणा की थी।

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2023 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 19, 2023 8:34 pm IST

नई दिल्ली : 4000 rupees bonus to government employees : प्रदेश की सरकारे समय-समय पर कर्मचारियों को कई बड़े तोहफे देती रहती है। इसी बीच प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आने वाले एक बड़े त्यौहार को देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है।

दरअसल, केरल सरकार ने ओणम के मौके पर राज्य के कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए के बोनस की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने अपने उन सभी सरकारी कर्मचारियों को विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2750 रुपए देने की भी घोषणा की थी, जो बोनस के हकदार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : इन 6 राशिवालों पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा, धन की बारिश के साथ होगा भाग्योदय 

मनरेगा कर्मचारियों को मिलेगा त्यौहार भत्ता

4000 rupees bonus to government employees :  वहीं, केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई वाली सरकार ने ‘मनरेगा’ यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले श्रमिकों के लिए ‘ओणम’ त्योहार भत्ते की घोषणा की है।

राज्य सरकार की ओर से इस खुशखबरी का ऐलान केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने किया। उन्होंने सरकारी फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले सभी श्रमिकों को ‘ओणम’ पर्व के अवसर पर त्योहार भत्ते के रूप में 1000 रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़े : Free Gas Cylinder : यहां की सरकार का बड़ा तोहफा, राज्य की जनता को मिलेग मुफ्त गैस सिलेंडर, तैयार रखें ये दस्तावेज 

46 करोड़ रुपए का फंड मंजूर

केरल सरकार के वित्त विभाग ने इस मद में खर्च करने के लिए 46 करोड़ रुपए मंजूर किया हैं। बालगोपाल ने कहा कि कुल 4.6 लाख लोगों को यह भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य केरल के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक मजबूत, अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

यह भी पढ़े : सामनें आया मदरसों समेत कई संस्थानों में 144 करोड़ का घोटाला, सरकार ने CBI को सौंपी जांच

सरकार के फैसले से मजदूरों में खुशी

4000 rupees bonus to government employees :  प्रदेश में मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले गरीब मजदूरों के लिए यह ऐलान एक बड़ी खुशखबरी है। इस फैसले का स्थानीय श्रमिक संगठनों ने स्वागत किया है। वहीं मजदूरों का कहना है कि सरकार की ओर से मिलने वाली इस खुशखबरी से उनके चेहरे खिल गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers