गंगटोक: देशभर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। बिगड़ते हालात को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है। सिक्किम सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिक्किम में अब 1 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में 27 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की थी।
ज्ञात हो कि सिक्किम में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। सरकारी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। इलाज के दौरान 74 वर्षीय कोरोना पीड़ित ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। वहीं राज्य में कोरोना से हुई पहली मौत पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दुख जताया है।
State Government has issued an order to extend the period of lockdown in the entire state of Sikkim till 6 am on 1st August: Home Department, Sikkim pic.twitter.com/vjflCIrFDB
— ANI (@ANI) July 26, 2020