भीलवाड़ा: Dhirendra Shastri katha in Bhilwara बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ख्याती दिनों दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अब धीरेंद्र शास्त्री की कथा देश ही नहीं विदेशों में भी सुनी जाती है। उनकी कथाओं में धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों की भीड़ देखते ही बनती है। लेकिन इस बीच धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला बच्चे सहित 6 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।
Dhirendra Shastri katha in Bhilwara मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा में कथा का पाठ कर रहे हैं। कथा के दौरान कल यानि गुरुवार को VIP गेट में एंट्री को लेकर भगदड़ मच गया। बताया गया कि कथा के दौरान फर्जी पास लेकर कुछ लोग VIP गेट से एंट्री ले रहे थे, जिन्हें रोके जाने पर बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ा कि वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।
वहीं VIP गेट पर मची भगदड़ को लेकर आयोजन समिति ने कहा कि हमने VIP पास जारी किए हैं, लेकिन कई लोग डुप्लीकेट पास बनवाकर आ जा रहे हैं। इन्हीं लोगों को हम लोग अंदर आने से रोक रहे हैं, लेकिन ये लोग मनमानी कर रहे हैं। VIP गेट पर इनके जमा हो जाने के कारण आज भगदड़ जैसे हालत बने हैं। हालांकि समय रहते पुलिस टीम ने हालात को काबू में कर लिया। जो लोग घायल हुए हैं, उनका वहीं पर उपचार भी कराया गया।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
5 hours ago