Delhi Nursing Home Doctor Murder Case: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में बाते गुरुवार की रात नर्सिंग होम में घुसकर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 16 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। वहीं, 17 साल का आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्त में आए नाबालिग आरोपी से पूछताछ में डॉक्टर मर्डर केस में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
स्टाफ नर्स के पति ने रची हत्या की साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर को मारने के लिए फीमेल स्टाफ के पति ने ही नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इसके बदले स्टाफ नर्स के पति ने अपनी बेटी की शादी आरोपी से करवाने का वादा किया था। फिर क्या था वारदात को अंजाम देने मुख्य आरोपी अपने एक अन्य साथी के संग मरीज बनकर नर्सिंग होम के अंदर घुसा था। बताया जा रहा है कि, वारदात से एक दिन पहले ही आरोपी ने ड्रेसिंग कराई थी। फिर उसे चेंज कराने के लिए रात में गए थे। ड्रेसिंग चेंज कराकर दोनों यूनानी डॉक्टर जावेद के केबिन में गए और गोली चला दी और फिर मौके से फरार हो गए।
सिर पर मारी थी गोली
आवाज सुनकर स्टाफ केबिन की ओर दौड़ा फिर स्टाफ ने देखा कि डॉक्टर जावेद के सिर में लेफ्ट साइड गोली लगी है और वो खून से लथपथ हैं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दोनों आरोपियों की पहचान की और एक को अपनी गिरफ्त में लिया। बताया गया कि गोली मारने वाले आरोपी का अस्पताल स्टाफ की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने मामले में नर्सिंग होम की महिला स्टाफ और उसके पति से भी पूछताछ की है।
इंस्टाग्राम के पोस्ट से मिला सुराग
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी की उम्र करीब 16 साल है। उसने डॉक्टर की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड किया, जिसके कैप्शन में लिखा था- कर दिया 2024 का पहला मर्डर। बस यही से पुलिस को आरोपी का सुराग मिला और पुलिस उस नाबालिग तक पहुंची। आरोपी से पूछताछ के बाद पता लगा कि उसने दिल्ली के जाफराबाद से एक शख्स से पिस्टल ली थी।हालांकि, डॉक्टर के मर्डर की वजह पता नहीं चल पाई। पुलिस ने बताया कि, हमने गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला है। उसके सभी रील और स्टोरी में गैंगस्टर वाले गाने, दुश्मन को ठिकाने लगाने की बातें और पुलिस की टोपी डैशबोर्ड पर रखकर रौब वाले गाने लगे हुए हैं।
पत्नी भी यूनानी डॉक्टर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, छह टीमें बनाई गईं है और नर्सिंग होम के अंदर और आसपास से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए गए हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में मदद की। डॉक्टर अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी भी यूनानी डॉक्टर है, और 2 बच्चे हैं। परिवार शाहीन बाग में रहता है।
Follow us on your favorite platform: