UPSC Topper Srishti Dabas: जिद्द से पूरा किया सपना..दिन में नौकरी और रात में करती थी पढ़ाई, कौन है UPSC टॉपर सृष्टि डबास, जानें उनकी सफलता की कहानी | UPSC Topper Srishti Dabas

UPSC Topper Srishti Dabas: जिद्द से पूरा किया सपना..दिन में नौकरी और रात में करती थी पढ़ाई, कौन है UPSC टॉपर सृष्टि डबास, जानें उनकी सफलता की कहानी

UPSC Topper Srishti Dabas: जिद्द से पूरा किया सपना..दिन में नौकरी और रात में करती थी पढ़ाई, कौन है UPSC टॉपर सृष्टि डबास

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 09:16 PM IST
,
Published Date: April 17, 2024 9:16 pm IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, छठवें स्थान पर सृष्टि डबास हैं। आइए जानते हैं सृष्टि डबास की सफलता की कहानी।

Read More: बुआ ने 16 साल के भतीजे से बनाए यौन संबंध, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा 

आरबीआई में कार्यरत हैं सृष्टि

रानी खेड़ा गांव की रहने वाली बेटी सृष्टि डबास ने यूपीएससी में कमाल किया है। नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करते हुए सिविल सर्विस में पहले ही प्रयास में छठवां स्थान प्राप्त किया। सृष्टि डबास ने बताया कि वह दिन को नौकरी करती थीं और रात में तैयारी करती थीं। उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि उनका चयन सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हो गया।

Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज… 

सृष्टि डबास ने बताया कि “जब परिणाम आया तो यह काफी जबरदस्त था और अविश्वसनीय भी, लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा लगा। हर किसी की यात्रा उतार-चढ़ाव वाली होती है, बीच-बीच में ऐसे चरण आते हैं जब आप उदास महसूस करते हैं, सोच सकते हैं कि क्या आप सही दिशा में हैं या नहीं, यह एक बात थी।

Read More: IBC24 Opinion Poll 2024: अबकी बार किसकी सरकार? लोकसभा चुनाव से पहले यहां देखें IBC24 का विश्वसनीय सर्वे… 

चूंकि मैं आरबीआई में काम कर रही हूं। समय मेरे लिए महत्वपूर्ण था कि पढ़ाई, छुट्टी और नौकरी को एक साथ कैसे प्रबंधित किया जाए। सिर्फ यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही नहीं, बल्कि हमेशा मेरी मां का समर्थन और मार्गदर्शन रहेगा, लेकिन मेरे जन्म से लेकर अब तक वह मेरे जीवन में स्थिर रही है।”

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers