श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक ने एम्स-दिल्ली में जन औषधि केंद्र का दौरा किया |

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक ने एम्स-दिल्ली में जन औषधि केंद्र का दौरा किया

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक ने एम्स-दिल्ली में जन औषधि केंद्र का दौरा किया

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 11:35 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 11:35 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक ने मंगलवार को देश की किफायती दवा वितरण प्रणाली की जानकारी लेने के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित जन औषधि केंद्र का दौरा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज भारत की गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए दिल्ली स्थित एम्स में जन औषधि केंद्र का दौरा किया।’’

इससे पहले दिन में दिसानायक ने बिहार के गया जिले में बोधगया का दौरा किया और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की।

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद दिसानायक सीधे 1,500 वर्ष पुराने महाबोधि मंदिर गए, जो भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से ज्ञान प्राप्ति से संबंधित चार पवित्र स्थलों में से एक है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर बिहार के मंत्री प्रेम कुमार और संतोष कुमार सुमन तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers