श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए डोभाल के साथ वार्ता की |

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए डोभाल के साथ वार्ता की

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए डोभाल के साथ वार्ता की

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 11:28 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 11:28 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके सितंबर में शीर्ष पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ ‘‘सार्थक’’ वार्ता की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को श्रीलंकाई नेता के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है।

ऐसा माना जा रहा है कि जयशंकर और डोभाल के साथ दिसानायके की अलग-अलग चर्चाओं में दोनों पड़ोसी देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने के तौर-तरीकों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

दिसानायके ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज (रविवार) रात डॉ. एस. जयशंकर और अजीत डोभाल के साथ आपसी हितों के मामलों पर सार्थ चर्चा हुई।’’

दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने दिसानायके का स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने तथा जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का एक अवसर होगी।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दिसानायके का स्वागत करने की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘गर्मजोशी भरा और विशेष स्वागत!’’

श्रीलंकाई नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

दिसानायके का भारत और श्रीलंका के बीच निवेश एवं वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेने का भी कार्यक्रम है।

उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)