नई दिल्ली। रामायण में राम का किरदार निभान वाले कलाकार अरुण गोविल का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है। उन्होंने खेद जाहिर की है कि आज तक उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला है। अरुण गोविल के मुताबिक उन्हें अभी तक किसी राज्य या केंद्र सरकार ने उन्हें सम्मानित नहीं किया है।
पढ़ें- पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की सरकार से अपील, बोलीं- राशन के साथ…
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायण https://t.co/C91yuJClMr
— Arun Govil (@arungovil12) April 25, 2020
पढ़ें- एक्ट्रेस पायल राजपूत ने पहनी बस न्यूज पेपर से बनी ड्रेस, हो गया हंग…
किसी ने भी आज तक इस तरफ ध्यान नही दिया। छोटे छोटे रोल करने वाले को भो कुछ मिल जाता है। लेकिन भगवान का कठिन रोल करने वाले को किसी ने भी सम्मान के लायक नही समझा।
पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, महेश भट…
उन्होंने कहा, चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।