Splendor rate 3 lakh in Pakistan: महंगाई के मार से पाकिस्तान जूझ रहा है। लगातार पिछले कई दिनों महीनों से वहां की आवाम रहने से लेकर खाने पीने तक मुस्तैद हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद अब वाहनों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। गिरते पाकिस्तानी रुपये के चलते मुल्क के कार बाजार का आलम ये है कि, कंपनियां एक महीने में दो-दो बार गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं, नतीजन वाहनों की सवारी पाकिस्तान में महंगी होती जा रही हैं। स्प्लेंडर और पल्सर जैसी बाइक्स के लिए भी लोगों को बड़ी रकम चुकानी पड़ रही है एंट्री लेवल कारें भी लोगों के बज़ट के बाहर होती नज़र आ रही हैं।
Read more: Bigg Boss से निकलते ही एक्ट्रेस ने कराया हॉट फोटोशूट, इस नए अवतार को देख उड़े फैंस के होश
वाहनों की घटती डिमांड के चलते टोयोटा और सुजुकी जैसे ब्रांड्स को अपने प्लांट में प्रोडक्शन भी बंद करना पड़ा है। हाल ही में सुजुकी पाकिस्तान और टोयोटा ने वाहनों के प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा की थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Suzuki Pakistan ने जनवरी के शुरुआती सप्ताह में प्रोडक्शन बंद किया था, कंपनी ने उस वक्त कहा था कि, ऑटो पार्ट्स और कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के आयात की सशर्त अनुमति के चलते प्रबंधन ने शट डाउन का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के प्रतिबंध के कारण सप्लाई चेन प्रभावित होने का भी हवाला दिया था।
Splendor rate 3 lakh in Pakistan: इंडस मोटर कंपनी (IMC), पाकिस्तान में टोयोटा-ब्रांड के वाहनों की असेंबलर और विक्रेता है। कंपनी ने पाकिस्तानी रुपये में आई भारी गिरावट के चलते जनवरी 2023 में दूसरी बार अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की है। टोयोटा की गाड़ियों की कीमत में तकरीबन साढ़े 11 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। कोरोला 1.6 सीवीटी की कीमत 380,000 रुपये की वृद्धि के साथ 5.369 मिलियन रुपये से बढ़ाकर 5.749 मिलियन रुपये कर दी गई है। कोरोला 1.8 सीवीटी की कीमत 430,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 6.07 मिलियन रुपये हो गई है।
वरिष्ठ मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन
23 mins agoसाली से शादी को लेकर सौतेले भाई की हत्या; दो…
35 mins ago