नई दिल्लीः प्रसिद्ध कथक डांसर और आध्यात्मिक गुरु पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने भगवा पहनने वालों को आतंकवादी बनने की सलाह दी। उनके इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पुलकित महाराज भगवा पहनने वालों से आतंकवादी बनने की अपील करते देखे जा सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Read more : गौशाला में भीषण आगजनी, 49 गाय जिंदा जले, मची अफरातफरी
वीडियो में पुलकित महाराज कहते दिखते हैं, ‘जो भगवा पहनते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि अब जरूरत है आतंकवादी बनने की। आतंकी बन जाओ। इनकी भाषा, इन्हीं की जुबान से दो। गोलियों से दो, बंदूक से दो। आतंकवादी बनिए।’ वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, ‘देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता। ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं, आप स्वयं सुनिए। बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं।’
Read more : राजधानी में बढ़ रहे कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा नया स्वरूप आने तक चिंता की बात नहीं
इस वायरल बयान के संबंध में शालीमार गार्डन निवासी पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने देश में भगवा चोला पहनने वाले लोगों को आतंकवादी बनने की बात कहकर भड़काऊ भाषण दिया है। इससे असामाजिक और शरारती तत्वों में अशांति फैलने की संभावना बन गई। साहिबाबाद थाने के उपनिरीक्षक रवि बालियान की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी अभिजीत आर शंकर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की अभी जांच की जा रही है। टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: