Special Train for Festival Season

Festival Special Train List: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… सितंबर महीने से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Festival Special Train List: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... सितंबर महीने से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2024 / 05:06 PM IST
,
Published Date: August 28, 2024 5:06 pm IST

Festival Special Train List: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। घर से दूर रहने वाले लोग इन सीजन में घर आना-जाना करते हैं। लेकिन, कई बार ट्रेनों में सीट खाली नहीं होने तो कभी किसी और कारणों के चलते लोगों को टिकट नहीं मिल पाती। लेकिन, अब ऐसी परेशानी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में त्यौहारों के सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है।

Read More : PM Jan Dhan Yojana: क्या आपका भी जन धन खाता हो गया है बंद? हो सकती है ये बड़ी वजह 

2 नई विशेष ट्रेनों को मिली मंजूरी

दशहरा, दिवाली, और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बीते मंगलवार को 2 नई विशेष ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई, जिनमें गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल और मऊ-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शामिल है।

सितंबर से नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Read More : New Policy For Social Media Influencers: आप भी कमा सकेंगे हर महीने 8 लाख रुपए, सरकार खुद देगी पैसा, लेकिन ये गलती पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे 

मऊ-आनंद विहार टर्मिनल 

मऊ त्यौहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को होगा। आनंद विहार से वापसी यात्रा 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को होगी। यह ट्रेन मऊ से चलकर बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से सुबह 7 बजे रवाना होकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद होते हुए रात 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन वापसी में रात 12:25 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 21 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें शयनयान, साधारण द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणियों के कोच शामिल होंगे।

Read More : Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी के लिए मारामारी! 17 हजार पदों के लिए आए 30 लाख आवेदन, जानें किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार? 

गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल

गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर त्योहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से और 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अमृतसर से किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसमें 18 कोच होंगे, जिनमें साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणियों के कोच शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp