केरल में भोजन विषाक्तता के कारण विशेष छात्र बीमार पड़े |

केरल में भोजन विषाक्तता के कारण विशेष छात्र बीमार पड़े

केरल में भोजन विषाक्तता के कारण विशेष छात्र बीमार पड़े

:   Modified Date:  November 28, 2024 / 11:55 AM IST, Published Date : November 28, 2024/11:55 am IST

कोच्चि, 28 नवंबर (भाषा) कोच्चि में पिकनिक मनाने पहुंचे कुछ विशेष छात्रों को भोजन विषाक्तता के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोझिकोड जिले के कट्टीपारा स्थित करुण्यतीरम विशेष स्कूल के छात्र बुधवार को कोच्चि पहुंचे और शाम तक उन्हें उपचार के लिए कलमस्सेरी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, कोच्चि में नौका यात्रा के दौरान छात्रों ने जो खाद्य सामग्री ली थी, उसके कारण यह समस्या उत्पन्न होने का संदेह है।

छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों सहित लगभग 60 लोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि सभी की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)