चेन्नई, नौ सितंबर (भाषा) चेन्नई में एक विशेष अदालत ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु को मानहानि के एक मामले में 13 सितंबर को उसके समक्ष पेश होने को कहा।
यह अदालत विधायकों एवं सांसदों के खिलाफ मामलों की सुनवाई करती है।
विशेष न्यायाधीश जी. जयावेल ने अन्नाद्रमुक की अधिवक्ता शाखा के संयुक्त सचिव आर. एम. बाबू मुरुगावेल द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर आगे की सुनवाई शुक्रवार के लिए निर्धारित की।
मुरुगावेल के मुताबिक, एक पुस्तक विमोचन समारोह में अप्पावु ने कहा था कि अन्नाद्रमुक की नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री जे.जयललिता के 2016 में निधन के बाद, पार्टी के 40 से अधिक विधायक द्रमुक में शामिल होने के लिए तैयार थे और द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।
मुरुगावेल ने कहा कि इससे अन्नाद्रमुक के विधायकों की छवि को नुकसान पहुंचा। इसलिए उन्होंने मौजूदा मानहानि शिकायत दायर की।
भाषा
नोमान सुभाष
सुभाष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)