Big Announcement from Bangladesh Mosque: ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश मानो अब हुड़दंगियों के हवाले हो गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरह यहां का भी शासन अब सेना के हाथ चली गई। बांग्लादेश में हिंदू कल्चर सेंटर पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके अलावा दो मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। अब तो इस पड़ोसी मुल्क में ना कोई कानून बचा है, ना कोई अदालत है और ना कोई सरकार है। राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास तक भीड़ के कब्जे में हैं, जहां हुड़दंगियों ने सोमवार को धावा बोल दिया।
Big Announcement from Bangladesh Mosque: इसी बीच बांग्लादेश की मस्जिद के अंदर से लाउडस्पीकर पर एक विशेष घोषणा की गई। ऐलान किया गया कि “प्रिय नागरिकों, हम ‘छात्र भेदभाव विरोधी’ आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि देश में अशांति के इस दौर में, हम सभी को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए। हमें हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए। उनके जीवन और उनके धन को बदमाशों/बुरी ताकतों से बचाना चाहिए। यह आपकी, हमारी और सभी की जिम्मेदारी है। आइए हम सभी सतर्क रहें।”
A Special Announcement on a loudspeaker from inside the Mosque in Bangladesh.
“Dear Citizens,
We ‘Students Against Discrimination’ are requesting you, during this period of unrest in the country, We all must maintain communal harmony. We should protect Hindu minorities.… pic.twitter.com/LUtSVWCZee— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 5, 2024