Big Announcement from Bangladesh Mosque: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को टारगेट कर रहे दंगाई, हिंसा के बीच मस्जिद से की गई विशेष घोषणा... | Big Announcement from Bangladesh Mosque

Big Announcement from Bangladesh Mosque: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को टारगेट कर रहे दंगाई, हिंसा के बीच मस्जिद से की गई विशेष घोषणा…

Big Announcement from Bangladesh Mosque: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को टारगेट कर रहे दंगाई, हिंसा के बीच मस्जिद से की गई विशेष घोषणा...

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 01:38 PM IST
,
Published Date: August 6, 2024 1:29 pm IST

Big Announcement from Bangladesh Mosque: ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश मानो अब हुड़दंगियों के हवाले हो गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरह यहां का भी शासन अब सेना के हाथ चली गई। बांग्लादेश में हिंदू कल्चर सेंटर पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके अलावा दो मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। अब तो इस पड़ोसी मुल्क में ना कोई कानून बचा है, ना कोई अदालत है और ना कोई सरकार है। राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास तक भीड़ के कब्जे में हैं, जहां हुड़दंगियों ने सोमवार को धावा बोल दिया।

Read more: Hariyali Teej 2024 Date and Time: कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? नोट कर लें सही डेट और टाइम, जानें पूजन विधि और उपाय… 

Big Announcement from Bangladesh Mosque: इसी बीच बांग्लादेश की मस्जिद के अंदर से लाउडस्पीकर पर एक विशेष घोषणा की गई। ऐलान किया गया कि “प्रिय नागरिकों, हम ‘छात्र भेदभाव विरोधी’ आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि देश में अशांति के इस दौर में, हम सभी को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए। हमें हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए। उनके जीवन और उनके धन को बदमाशों/बुरी ताकतों से बचाना चाहिए। यह आपकी, हमारी और सभी की जिम्मेदारी है। आइए हम सभी सतर्क रहें।”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp