शरीक़ सिद्दीकी, मुरादाबाद। सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बिलारी में निकल रही श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए। विधायक मोहम्मद फहीम ने उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है, जो लंबे समय से अयोध्या के राम मंदिर के विरोध में खड़े थे और देश के मुस्लिम समुदाय को भड़काने का काम कर रहे थे।
बिलारी विधानसभा से दो बार के सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी राम मंदिर मामले में आईना दिखाने का बड़ा काम किया है। सपा विधायक ने कल बिलारी नगर में निकली श्री राम शोभायात्रा के कुछ फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर भी शेयर किए हैं, जिसके बाद सपा विधायक द्वारा श्रीराम शोभायात्रा में शामिल होने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शेयर किए जा रहे है।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
35 mins ago