कानपुर: SP MLA Irfan Solanki Trolls देशभर में आज अंबेडकर जयंति मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, अक्स विवादों में रहने वाले सपा विधायक इरफान सोलंकी ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, लेकिन इसका वीडियो शेयर करते ही वे ट्रोलर्स के टारगेट में गए।
SP MLA Irfan Solanki Trolls दरअसल कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती पर शत शत नमन ..! #अंबेडकरजयंती।
Read More: एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया, मंडप पर ही पत्नी को किया Kiss, सामने आई तस्वीरें
फोटो में इरफान सोलंकी, अंबेडकर के कंधे पर हाथ रखे दिखते हैं। खास बात यह है कि अंबेडकर के गले में सिर्फ एक माला है, जबकि सोलंकी माले के बीच दबे दिखते हैं। लोगों को इरफान सोलंकी का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजर ने लिखा- नमन करने का यह कौन सा तरीका है? दूसरे यूजर ने गले की माला को लेकर कमेंट किया और लिखा- उनसे ज्यादा माला तो खुद पहिरे हो राजू। सोलंकी पर तंज कसते हुए एक और यूजर ने लिखा- बाबा साहेब से ज्यादा माला तो विधायक जी ने पहनी है।
कई यूजर्स ने सोलंकी के पोस्ट को शेयर कर उन पर निशाना साधा है। एक यूजर ने लिखा- आपको किसी ने माला नहीं पहनाई तो बाबा जी की उतार के पहन ली, और कंधे पर हाथ रख के श्रद्धांजलि देते हुए पहली बार देखा।
Read More: भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर संजय राउत का करारा जवाब, जिसकी हर तरफ हो रही तारीफ, पढ़िए
बता दें कि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। इस मौके पर सभी लोग उन्हें याद कर रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अंबेडकर को नमन किया।
संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती पर शत शत नमन ..! #अंबेडकरजयंती pic.twitter.com/34SjQmOHnU
— Irfan Solanki (@IrfanSolanki) April 14, 2022
असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और…
2 hours ago