Awadhesh Prasad big statement: लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं अयोध्या में बीजेपी की करारी हार पर उत्तर प्रदेश के जनादेश और राजनीति को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अयोध्या में भाजपा को हराने में फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा के अवधेश का साइलेंट मैनेजमेंट अचूक रहा। अवधेश चुनाव भर प्रदर्शन से बचते रहे। वन-टू-वन संपर्क से मतदाताओं को साधते रहे। रोड शो और रैलियों पर भाजपा का जोर था। अवधेश प्रसाद इससे परहेज करते रहे।
Awadhesh Prasad big statement: बता दें कि फैजाबाद से विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद का अब बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद, हिंदू, पाकिस्तान… जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी… इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा।
#WATCH लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव परिणाम पर फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, “बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद,हिंदू, पाकिस्तान …जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी…इसलिए इनकी हार की… pic.twitter.com/lXt9fRbyBw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
दिल्ली की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले के…
37 mins ago