Thalapathy Vijay’s Political Party Name : तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपनी नवीनतम फिल्म लियो की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्मों के बाद अभिनेता जल्द ही राजनीति में प्रवेश कर लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले उनके फैंस के लिए ये बड़ी खबर है। बता दें कि विजय ने बयान जारी किया- हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और हम किसी पार्टी का समर्थन करने नहीं जा रहे हैं। हमने यह निर्णय सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है। अभिनेता थलापति विजय ने राजनीति में प्रवेश किया, अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की – तमिलगा वेट्री कज़म
विजय ने बयान जारी किया- हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और हम किसी पार्टी का समर्थन करने नहीं जा रहे हैं। हमने यह निर्णय सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है। https://t.co/hPrIXHXJ4S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
बीते दिनों विजय के राजनीति में प्रवेश करने की खबरों को लेकर एक सूत्र ने कहा था, ‘वह तमिलनाडु में 2026 के राज्य चुनावों से पहले राजनीति में प्रवेश करेंगे।’ विजय की तमिलनाडु में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता को अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए देखा जाता है।
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
54 mins ago