पलक्कड़, तीन नवंबर (भाषा) दक्षिण रेलवे ने शनिवार को शोरानूर स्टेशन के निकट हुई दुर्घटना के बाद उस ठेकेदार की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जिसे रेलवे पटरियों की सफाई का काम दिया गया था।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति लापता है।
रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा आने वाली ट्रेनों की जानकारी देकर श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जा रहा है।’’
शोरानूर यार्ड और आस-पास के मार्ग में कूड़ा बीनने का ठेका मलप्पुरम के मुनव्वर को दिया गया था।
रेलवे के अनुसार, शनिवार को अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस ने रेलवे पटरी से कचरा इकट्ठा करने का काम करने वाले श्रमिकों को टक्कर मार दी थी जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई और एक अब भी लापता है।
रेलवे ने तमिलनाडु की दो महिलाओं सहित मृतक श्रमिकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘काम पूरा होने के बाद लगभग 10 मजदूरों के एक समूह ने स्टेशन के दूसरी ओर जाने के लिए रेलवे अधिकारियों को सूचित किए बिना और रेलवे कर्मियों की अनुमति के बिना सड़क के बजाय रेलवे पुल का इस्तेमाल किया।’’
चूंकि उस दिन पुल पर रेलवे के किसी कार्य की योजना नहीं थी, इसलिए पुल पर रेलवे संबंधी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्भाग्य से, ट्रेन ने चार व्यक्तियों को टक्कर मार दी।
इस बीच, रविवार को भरतपुझा नदी में लापता व्यक्ति की तलाश फिर से शुरू की गई।
रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)