student arrested for attempting to rape foreign student

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में छात्र गिरफ्तार, किराए के फ्लैट में दोस्त की पार्टी में गई थी छात्रा

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में दक्षिण सूडान का छात्र गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 12:02 AM IST
,
Published Date: November 20, 2024 8:40 pm IST

देहरादून:  student arrested for attempting to rape foreign student देहरादून पुलिस ने यहां पढ़ाई कर रही एक विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में दक्षिण सूडान के रहने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि आरोपी मूसा उर्फ मोजेज लाडू जेम्स (24) को यहां क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को दिल्ली पुलिस के माध्यम से थाना क्लेमेंटाउन को एक शून्य प्राथमिकी प्राप्त हुई थी। उनके मुताबिक, इस प्राथमिकी में देहरादून के एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विदेशी छात्रा ने उसके साथ पढ़ाई करने वाले मूसा पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने बताया कि शून्य प्राथमिकी मिलते ही थाना क्लेमेंटाउन में मूसा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू की गयी ।

पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया जिसमें उसने बताया कि वह 29 अक्टूबर को देहरादून के मोहब्वेवाला में अपने दोस्त और आरोपी मूसा के किराये के फ्लैट में आयोजित पार्टी में गयी थी जहां दक्षिण सूडान के नागरिक ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया ।

पुलिस ने पीड़िता के साथ मोहब्बेवाला में घटनास्थल का निरीक्षण किया । विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि पीड़िता घटना के बाद एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए चंडीगढ़ भी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयानों तथा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

पुलिस ने बताया कि पुलिस को बिना सूचना दिए विदेशी नागरिक को अपना फ्लैट किराए पर देने वाले मूसा के मकान मालिक के विरूद्ध भी विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

read more: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

read more:  सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सतीशचंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, ACB/EOW कोर्ट ने की सुनवाई

 
Flowers