Goa Lockdown News in Hindi
गोवा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है, वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। इसी बीच खबर आ रही है कि दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
Goa Lockdown News in Hindi : मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जिले में सिनेमा हॉल, कैसीनो, सभागार और साप्ताहिक बाजारों सहित प्रतिष्ठानों/सुविधाएं बंद रहेंगी।
Read More: टॉप ब्रांड की शराब के दीवानों के लिए अलर्ट, बेच देते थे महंगे दारू में पानी मिलाकर
South Goa district administration extends COVID-induced curfew till August 9; prohibiting functioning of establishments/facilities including cinema hall, casinos, auditoriums and weekly markets pic.twitter.com/whsaAnmb0h
— ANI (@ANI) August 1, 2021