Sonu nigam hanuman chalisa incident

‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने से बची थी सोनू निगम की जान, पाकिस्तान से जुड़ी हैं यह खौफनाक कहानी

सोनू बताते हैं की बचपन से ही चालीसा के प्रति उनका झुकाव रहा। उनकी माँ उन्हें अक्सर चालीसा पढ़ने की जिद करती थी लेकिन पाकिस्तान की इस घटना ने हनुमान के चालीस के प्रति उनके पूरे दृष्टिकोण को बदल कर रख दिया।

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2023 / 04:42 PM IST
,
Published Date: April 6, 2023 4:38 pm IST

Sonu nigam hanuman chalisa incident: कलयुग के देवता हनुमान जी अपने भक्तों को बड़े से बड़े संकट से निकालते हैं। ऐसा ही सकंट फेमस सिंगर सोनू निगम पर आया था। सोनू निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तान में जब वो शो करने करने गए थे तो खुद की और परिवार की जान उन्होने कैसे बचायी थी। सोनू निगम के मुताबिक शो के दौरान हुए बम ब्लॉस्ट के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे।

कोरोना के सटीक भविष्यवक्ता का दावा, जून-जुलाई में हर दिन आएंगे 25 हजार केस, 5वीं लहर पर..

एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यूव में सोनू ने बताया था की 10 अप्रैल 2004 के दौरान सोनू निगम पाकिस्तान में थे। जहां एक कंसर्ट था। शो से पहले हमेशा की तरह सोनू निगम में हनुमान चालीसा का पाठ किया। फिर एक बस में मैं बैठा जो कंसर्ट तक जानी थी।

नगरीय क्षेत्र के रहवासियों को बड़ी राहत, संपत्ति कर भुगतान की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख कर कर सकेंगे जमा

Sonu nigam hanuman chalisa incident: शो एक आर्मी एरिया में होना था। लेकिन तब हमारे पास की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए। एक ब्लास्ट और होना था लेकिन मैं और मेरा परिवार दोनों बच गये। बताया जाता है कि हमारी बस पर लगे बम का रिमोट दबा नहीं था। उस समय मैं लगातार हनुमान चालीसा को पढ़ रहा था। और फिर इस तरह हनुमान जी महाराज की कृपा से वह और उनका परिवार महफूज रहा। सोनू बताते हैं की बचपन से ही चालीसा के प्रति उनका झुकाव रहा। उनकी माँ उन्हें अक्सर चालीसा पढ़ने की जिद करती थी लेकिन पकिस्तान की इस घटना ने हनुमान के चालीस के प्रति उनके पूरे दृष्टिकोण को बदल कर रख दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers