Terrorist attack in Jammu and Kashmir

Sonmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला…आतंकियों ने 7 लोगों को उतारा मौत के घाट

Sonmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला...आतंकियों ने 7 लोगों को उतारा मौत के घाट

Edited By :  
Modified Date: October 21, 2024 / 12:04 AM IST
,
Published Date: October 21, 2024 12:04 am IST

श्रीनगर। Sonmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने जोजिला टनल में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई थी वहीं अब खबर आई है कि, मरने वालों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई है। फायरिंग की खबर मिलते ही सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है और आतंकियों की तलाश कर रही हैं। वहीं इस हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दुख जताया है।

Read More: Allahabad High Court on Bulldozer Action : बहराइच में होने वाली बुलडोजर कार्रवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 दिन में मांगा जवाब 

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 7 लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी गई। इस गोलीबारी में गांदरबल में सुरंग निर्माण में लगे 3 मजदूर की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि,इस आतंकवादी हमले में बडगाम के नयिदगाम के डॉक्टर शाहनवाज समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

Read More: Patna Road Accident: भीषण हादसा… तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा, हादसे में 5 की हालत गंभीर 

इस हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’

Read More: Raipur Crime News : नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजे और अफीम के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Sonmarg Terror Attack:  सीएम उमर अब्दुला ने कहा कि, ‘गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूँ क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एस.के.आई.एम.एस., श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।’

 


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp