नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को कोरोना संकट के बीच गरीबों को राहत देने के लिए सुझाव दिए हैं। अपने पत्र में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से मांग की है कि गरीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत तीन महीने तक 10 किलो राशन दिया जाए। वहीं, बिना राशनकार्ड धारियों को 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति अगले तीन महीने तक देने का स्वागत किया है, साथ ही अनुरोध किया है कि इसे अगले तीन महीने यानी सितंबर 2020 तक बढ़ाया जाए। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत से लोगों के पास, खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पास फूड सिक्यूरिटी एक्ट वाले कार्ड नहीं होंगे। ऐसे में इन लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाए।
Party President Sonia Gandhi writes to Prime Minister Narendra Modi suggesting measures to ensure food security for people affected by the lockdown & impact of #COVID19: Congress pic.twitter.com/GZyP98AELC
— ANI (@ANI) April 13, 2020
उन्होंने आगे लिखा है कि मौजूदा व्यवस्था में बड़ी संख्या में लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे में उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए। सोनिया गांधी ने साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वालों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की है। साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल मरीजों की संख्या 9352 हो गई है। इनमें से 8048 संक्रमितों का उपचार जारी है, जबकि 980 लोगों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। बात कोरोना संक्रमितों की मौत की करें तो देश में अब तक 905 लोग कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जिंदगी हार चुके हैं।