नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कई अन्य नेता शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्मृति में गुरुद्वारा रकाबगंज में आयोजित कीर्तन और अंतिम अरदास में शामिल हुए।
मनमोहन सिंह का बीते 26 दिसंबर को 92 साल की आयु में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को निगमबोध घाट पर किया गया।
कीर्तन और अंतिम अरदास में मनमोहन सिंह के परिजन के अलावा खरगे, सोनिया गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल थे।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और योजना आयोग (अब नीति आयोग) के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, प्रवक्ता पवन खेड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और अजय माकन तथा सांसद सुखजिंदर रंधावा भी शामिल हुए।
भाजपा नेता प्रनीत कौर और मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के प्रमुख हरमीत सिंह कालका भी उपस्थित थे।
डीएसजीएमसी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने सभी संस्थानों में पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाने के अलावा, दिल्ली में समिति द्वारा संचालित सभी कॉलेज में सिंह के नाम पर अर्थशास्त्र में छात्रवृत्ति शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया।
कालका ने कहा कि डीएसजीएमसी ने देश में उनके योगदान को देखते हुए अपने नए शैक्षणिक संस्थान का नाम सिंह के नाम पर रखने का भी फैसला किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि डीएसजीएमसी हर साल सिंह के निधन वाले दिन, 26 दिसंबर को उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
इससे पहले, सिंह के आवास ‘3 मोतीलाल नेहरू मार्ग’ पर उनकी स्मृति और सम्मान में शुक्रवार को ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया गया, जिसमें सोनिया, खरगे, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने ‘अखंड पाठ’ के दौरान सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ के कुछ अंश का पाठ किया।
भाषा हक पवनेश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)