Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को केंद्र सरकार पर भड़की

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर भड़की सोनिया गांधी, पीएम मोदी को बोल दी ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 1:20 pm IST

Women Reservation Bill: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की नेता और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवारको केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार तीखा प्रहार किया है। जब मीडिया ने उनसे महिला आरक्षण विधेयक दोबारा संसद में लाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह बिल हमारा बिल था, हमारा अपना था। सोनिया गांधी की इस तीखी टिप्पणी पर हालांकि बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Pad Go: iPAD को टक्कर देने आ रहा है OnePlus का ये टैब, ग्लॉसी और मैट फिनिश वाला टैबलेट इस कीमत पर होगा लॉन्च, देखें डिटेल्स 

Women Reservation Bill:  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है। इससे संसद के चल रहे विशेष सत्र में ऐतिहासिक विधेयक पेश करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

यह भी पढ़ेंः Jabalpur News : नदी में तैरती हुई मिली दो सगी बहनों की लाश, गुस्साए परिजनों ने किया हाईवे जाम 

Women Reservation Bill:  जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में संपन्न दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ने अपने प्रस्ताव में महिला आरक्षण विधेयक को संसद के विशेष सत्र में पारित करने की मांग की थी। । बता दें कि महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का विधेयक सबसे पहले 1996 में एच.डी. देवगौड़ा सरकार द्वारा पेश किया गया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers