Sonam Wangchuk will fast in Ladakh in 40 degree temperature

थ्री ईडियट्स के रियल हीरो फुनसुख वांगडू -40 डिग्री तापमान में करेंगे अनशन, वीडियो शेयर कर कहा ALL IS NOT WELL in Ladakh

Sonam Wangchuk will fast in Ladakh in 40 degree temperature: सोनम वांगचुक ने 26 जनवरी से 5 दिन का अनशन शुरू करने का ऐलान किया है।

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2023 / 08:32 PM IST
,
Published Date: January 22, 2023 8:32 pm IST

Sonam Wangchuk will fast in Ladakh in 40 degree temperature : नई दिल्ली। लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए मांग तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने एक वीडियो जारी केंद्र सरकार से इसे लागू करने की अपील की है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने 26 जनवरी से 5 दिन का अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वह माइनस 40 डिग्री तापमान और 18000 फीट की ऊंचाई पर खारदुंगला पास पर ‘क्लाइमेट फास्ट’ करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

read more : औरत ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म, वजन और लम्बाई देखकर हैरान हुए डॉक्टर्स

ट्वीट कर कही ये बात

Sonam Wangchuk will fast in Ladakh in 40 degree temperature : ट्वीट कर सोनम वांगचुक ने कहा, लद्दाख में सब ठीक नहीं है! अपने नए वीडियो में मैं अपील करता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हस्तक्षेप करें और नाजुक लद्दाख को सुरक्षा प्रदान करें। आगे उन्होंने लिखा है कि सरकार और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैं 26 जनवरी से खारदुंगला दर्रे पर 18000 फीट, -40 डिग्री सेल्सियस पर 5 दिन #ClimateFast पर बैठने की योजना बना रहा हूं।

read more : हम तो नालायक हैं…बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शस्त्री ने दिव्य दरबार में क्यों कही ये बात, देखिए वीडियो

 

वीडियो में वह केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं कि लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए। वीडियो में उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव और हिल काउंसिल चुनाव में यह मुद्दा बीजेपी के मेनिफेस्टो में शामिल था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे के जल्द समाधान की मांग की।

 

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers