नईदिल्ली। गुजरात के वडोदरा जिले के पाडरा कस्बे के करोड़पति तेल कारोबारी का बेटा द्वारकेश ठक्कर वसाड में अपने इंजिनियरिंग कॉलेज के लिए 14 अक्टूबर को घर से निकला था। लेकिन जब वह कॉलेज से घर नहीं लौटा तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। तफ्तीश के दौरान पुलिस को दो सुराग मिले। पहला वडोदरा रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज और दूसरा एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर जिसने द्वारकेश को छोड़ा था।
यह भी पढ़ें —महाराष्ट्र का दंगल: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी शिवसेना …
पुलिस जांच कर ही रही भी कि इसी बीच शिमला से आए एक होटल मैनेजर के फोन ने मामले को नया मोड़ दे दिया। होटल मैनेजर ने बताया कि 19 साल का एक युवक उनके होटल में बर्तन धुलता है। पुलिस के अनुसार द्वारकेश का परिचय पत्र देखने के बाद मैनेजर ने उसका बैकग्राउंड चेक करने के लिए पाडरा पुलिस स्टेशन में फोन किया और यहीं से सारे मामले का पता चला। मैनेजर ने द्वारकेश की तस्वीर पुलिस वालों को भेजी।
यह भी पढ़ें — बड़ी खबर: आज रद्द है 300 से ज्यादा ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां द…
पुलिस ने इसको वेरिफाइ किया और इंस्पेक्टर करमूर ने दो कॉन्स्टेबल संजय सिंह गोहिल और भूपेंद्र सिंह महिडा से संपर्क किया। दोनों कॉन्स्टेबल शिमला में छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद दोनों तुरंत होटल पहुंचे लेकिन वहां द्वारकेश नहीं मिला। मैनेजर ने उन्हे बताया कि एक युवक हाइवे पर खाने-पीने की दुकानों और फूड स्टॉल पर काम करता है। इसके बाद सभी दुकानदारों से संपर्क करते हुए द्वारकेश की तस्वीर शेयर की।’
यह भी पढ़ें — भगवा धारण कर अयोध्या आ सकते हैं आतंकवादी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से…
सोमवार को एक टैक्सी ड्राइवर ने कांस्टेबल गोहिल को फोन करते हुए जानकारी दी कि एक लड़का रोड के किनारे सो रहा है। इसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और द्वारकेश का आखिरकार पता चल गया। पुलिस ने परिजनों को द्वारकेश के मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद फ्लाइट से परिवार के लोग शिमला पहुंचे और द्वारकेश को वापस घर ले गए।
यह भी पढ़ें — BJP नेता ने प्रदूषण पर दिया बयान, कहा- हो सकता है पाकिस्तान या चीन …
दरअसल द्वारकेश को पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन वह परिजनों के सामने अपनी क्षमता को साबित करना चाहता था। इस वजह से उसने एक ऐसा रास्ता चुना, जिसकी कल्पना पुलिस ने भी नहीं की थी। घर से कॉलेज निकलने की बात कहकर वह शिमला भाग गया और यहां नौकरी के लिए उसने एक होटल में संपर्क किया।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/omlOal3Asyk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
राजस्थान : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की…
28 mins agoउप्र : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से…
51 mins ago