बेटी की उठनी थी डोली, लेकिन इससे पहले उठी बेटे की अर्थी, कोरोना संक्रमण ने छीन ली परिवार की खुशियां | son lost his life due to corona in front of his father mother parents preparing for daughter marriage

बेटी की उठनी थी डोली, लेकिन इससे पहले उठी बेटे की अर्थी, कोरोना संक्रमण ने छीन ली परिवार की खुशियां

बेटी की उठनी थी डोली, लेकिन इससे पहले उठी बेटे की अर्थी, कोरोना संक्रमण ने छीन ली परिवार की खुशियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 23, 2021/12:38 pm IST

गोरखपुरः कोरोना संक्रमण ने भारत के कई राज्यों में जमकर हाहाकार मचाया है। रोजाना सामने आ रहे मौत और नए मरीजों की संख्या ने अस्पताल और श्मशान की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को देखते हुए कई राज्यों के शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन इस महामारी ने कई लोगों के परिवार को तबाह कर दिया, किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी के घर का चिराग बुझ गया। इसी बीच यूपी के गोरखपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक की बहन की 24 मई को शादी होनी है।

Read More: पॉवर कट होने से कोविड वार्ड के मरीज हुए हलाकान, गंभीर मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन, मची अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार मामला बरवल माफी गांव का है, जहां बहादुर सिंह का बेटा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुपरवाइजर के तौर पर पदस्थ था। बताया गया कि युवक होली पर घर आया था, इस दौरान उसे बुखार आ रहा था। जांच करवाने पर टायफाइड निकला। उपचार के बाद युवक स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटा, लेकिन 13 अप्रैल को फिर से युवक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद युवक की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर सीटी स्कैन कराया गया तो वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद युवक को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां बेड नहीं मिला। 

Read More: कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मौत, गंभीर बीमारी का ज्यादा खतरा, विशेषज्ञों का दावा

इसके बाद युवक को आर्यन हाॅस्पिटल में 18 अप्रैल की भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान युवक का ऑक्सीजन लेवल 60 तक पहुंच गया। मंगलवार रात से उसका ऑक्सीजन लेवल 30 तक पहुंच गया। इसके बाद ऑक्सीजन लेवल कुछ बढ़ा तो उम्मीद दिखी लेकिन बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।

Read More: ‘ऑक्सीजन की कमी से बड़ा हादसा हो सकता है’, केजरीवाल ने कोविड पर प्रधानमंत्री की बैठक में कही ये बात