Something like this happened to a 6-year-old child in the game

खेल-खेल में 6 साल के बच्चे से हुआ कुछ ऐसा, कि चली गई बहन की जान..

Firing News: छह साल के अबोध बच्चे ने खेल समझ कर घर में सो रही अपनी पांच साल की बहन को सिर में गोली मार दी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 28, 2022 2:55 pm IST

अमेरिका।Firing News: वैसे तो अमेरिका से अक्सर फायरिंग की खबरें आती रहती हैं, लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आयी है उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। अमेरिका के इंडियानापोलिस प्रांत के मंसी शहर से हैरान करने वाली खबर आई है। छह साल के अबोध बच्चे ने खेल समझ कर घर में सो रही अपनी पांच साल की बहन को सिर में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इंडियानापोलिस के उत्तर-पूर्व में स्थित मंसी शहर में मंगलवार को यह घटना घटी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

जिम जाने के लिए स्टैमिना बढ़ाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो खाएं ये फूड्स, मिलेगी एनर्जी

मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के पिता जैकब ग्रेसन ने पुलिस को पूछताछ में बताया, कि उनके छह साल के बेटे ने घर की आलमारी में रखी गोलियों से भरी बंदूक निकाली और खेल समझकर मेरी बेटी पर चला दी। गोली सिर में लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। मंसी की उप पुलिस प्रमुख मेलिसा क्रिसवेल के अनुसार 28 साल के जैकब ग्रेसन और उसकी 27 साल की पत्नी किंबर्ली ग्रेसन को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers