बेंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को संकेत दिया कि आने वाले दिनों में ‘‘नक्सली’’ गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोग राज्य के प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने ऐसे समय में संकेत दिया है, जब ऐसी खबरें हैं कि कुछ संदिग्ध नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा व्यक्त की है।
सूत्रों ने बताया कि वामपंथी उग्रवादियों को मुख्य धारा में लाने /आत्मसमर्पण करने के लिए बनाई पुनर्वास नीति को लागू करने के लिए गठित राज्य समिति के प्रयासों के बाद नक्सल गतिविधियों में शामिल कुछ लोगों ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है।
सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने को कहा है। मैंने एक बयान जारी किया है। मुझे लगता है कि उनका मन बदल जाएगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या नक्सली आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं, तो इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे बात नहीं की है, लेकिन आत्मसमर्पण की संभावना है।’’
मुख्यमंत्री ने हाल ही में हिंसक गतिविधियों में शामिल नक्सलियों (माओवादियों) से आत्मसमर्पण करने और लोकतांत्रिक मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की थी।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उड़ान ‘आईसी814’ के कैप्टन देवी शरण सेवानिवृत्त
22 mins ago