जयपुर, 7 सितंबर (भाषा) राजस्थान में जयपुर जिला प्रमुख पद के चुनाव में कांग्रेस की बागी रमादेवी के भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीतने को लेकर बयानबाजी जारी है । खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को इसे पार्टी के साथ धोखाधड़ी बताया और कहा कि कुछ जयचंद भाजपा के हाथ बिके हुए हैं और वे कांग्रेस में रहकर भाजपा का काम कर रहे हैं।
चांदना ने जयपुर जिला परिषद प्रमुख के चुनाव में सोमवार को हुए उलटफेर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे इसमें भाजपा से कोई शिकवा नहीं है। कुछ जयचंद जो भाजपा के हाथ बिके हुए हैं, वे कांग्रेस में रहकर भाजपा का काम कर रहे हैं। यह उन जयचंदों की मंशा को साफ दिखाता है कि वे रह तो कांग्रेस में रह रहे हैं लेकिन काम भाजपा का कर रहे हैं।’’
read more: तालिबानियों ने अफगानिस्तान में किया नई सरकार का गठन, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा,‘‘निश्चित रूप से एक साल पहले आलाकमान एवं मुख्यमंत्री ने ‘भूलो और माफ करो’ नीति के तहत बड़ा दिल रखते हुए सबका स्वागत किया। इसके बाद अगर इस तरह की धोखाधड़ी पार्टी के साथ होती है निश्चित रूप से ऊपर तक शिकायत तो जाएगी ।’’
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी बागी रमादेवी, भाजपा प्रत्याशी के रूप में जिला प्रमुख का चुनाव जीत गई। रमादेवी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को क्रास वोटिंग में सिर्फ एक वोट से हरा दिया।
read more: यह मेरे परिवार के लिए कठिन समय: अक्षय कुमार ने अपनी मांग के स्वास्थ्य पर कहा
जयपुर जिला परिषद में रमा देवी ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 17 से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद का चुनाव जीता था। लेकिन जिला प्रमुख पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज होकर वह मतदान से कुछ घंटे पहले भाजपा में शामिल हो गईं।
यह वार्ड कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं। जिला प्रमुख के चुनाव में रमा देवी ने कांग्रेस की सरोज देवी को सिर्फ एक वोट से हराया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रमा देवी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जयपुर जिला परिषद में खरीद-फरोख्त का सहारा लेकर अपना जिला प्रमुख बनाया है। गहलोत ने कहा, ‘‘ इस खरीद-फरोख्त में वही लोग शामिल हैं जो पहले भी राजस्थान में सरकार गिराने का कुप्रयास कर चुके हैं।’’
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
7 hours ago