Smriti Irani Amethi Lok Sabha Result 2024
उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता किया और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।”
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा… pic.twitter.com/5SdtqnKdAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
गौरतलब हैं कि, अमेठी लोकसभा सीट से 2019 चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी में टक्कर हुई थी। स्मृति ईरानी ने राहुल को हराते हुए 2014 की हार का बदला ले लिया था। अब कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उनको 1 लाख 67 हजार से ज्यादा मतों से हराकर फिर से अमेठी सीट छीन ली है। चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने किशोरी लाल पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने किशोरी लाल शर्मा को चौकीदार कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस बार कांग्रेस अमेठी के साथ रायबरेली सीट भी हार जाएगी। बता दें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़े हैं और जीत दर्ज की हैं। उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को हराया है।