नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरुण गोविल ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधा और कहा कि नारेबाजी करना और व्यक्तिगत टिप्पणियां करना भी एक ‘आपदा’ है।
उन्होंने ‘आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर चर्चा में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की।
अभिनेता गोविल ने अदाणी मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की कई विवादित टिप्पणी का परोक्ष रूप से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘संसद में रोजाना ‘मैनमेड’ आपदा होती है। कुछ सांसद जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती है नारेबाजी करते हैं, आसन के निकट पहुंच जाते हैं, व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी करते हैं, नारीशक्ति का अपमान करते हैं। क्या आपदा नहीं है? यह एक आपदा है।’’
गोविल ने कहा, ‘‘सभापति महोदय, अगर कोई स्थायी समाधान निकाल दें तो बहुत आभारी रहूंगा।’’
इस पर पीठासीन सभापति जगदम्बिका पाल ने कहा, ‘‘संसद में अच्छी चर्चा होती है, आप भी चर्चा में भाग ले रहे हैं।’’
भाषा हक
हक वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)