नई दिल्ली। बीजेपी ने मिशन 24 के लिए अपना टारगेट सेट कर लिया है। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है, कि इस बार बीजेपी चुनाव में कम से कम 370 सीट जीतेंगी और NDA गठबंधन 400 पार का आंकड़ा पार करेगा। बीजेपी के दावे पर विपक्ष बौखलाया हुआ है, उसने कहा कि इसका मतलब है कि अंदर कोई राज है जो EVM में छुपा हुआ है।
विपक्षी नेताओं की तरफ से बयानों के तीर पीएम मोदी के चुनावी लक्ष्य के बाद लगातार चल रहे हैं। 24 में सीटों को लेकर मोदी ने संसद में जो बातें कहीं, उससे बीजेपी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा दी होगी। लेकिन, विपक्ष के नेताओं का रास नहीं आया। पीएम मोदी ने 2024 के लिए बीजेपी और NDA का टारगेट सेट किया, तो INDI कुनबे में शामिल दलों ने बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
विपक्षी नेताओं के आरोपों से इधर सवाल उठता है, कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 370 और एनडीए का 400 सीटों का सपना कैसे पूरा होगा। क्योंकि, लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी को इस बार 2019 के मुकाबले 67 सीटें ज्यादा जीतनी होंगी। 400 पार नारा बीजेपी नेता तो समय-समय पर करते रहते हैं। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीजेपी के 400 पार पर कमेंट किया था।
वैसे इसमें किसी को कोई शक नहीं कि 2014 से 2024 के 10 साल के दौरान पीएम मोदी पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत बन कर सामने आए हैं। BJP ने मोदी के चेहरे पर 2014 में 31 फीसदी वोट शेयर के साथ 282 लोकसभा सीटें जीती थीं यानी अपने दम बहुमत और 2019 में वोट शेयर और सीट दोनों में छलांग लगाती हुई 37 फीसदी वोटों के साथ 303 सीटें जीत ली थी। प्रधानमंत्री मोदी का दावा है कि 2024 में 50 फीसदी से भी ज़्यादा वोट शेयर के साथ NDA सरकार बनेगी।
बहरहाल श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद जो देश का माहौल बना हुआ है, उससे बीजेपी का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा हुआ है, उसी विश्वास के साथ बीजेपी नेता अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के संकल्प को पूरा करने ग्राउंड पर उतर गए हैं। आगामी 12 फरवरी से बीजेपी वोटर्स को साधने गांव परिक्रमा अभियान शुरू करेगी। वहीं, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के बाद BJP ने चुनाव से पहले तीसरा बड़ा दांव यानी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड वाला प्रयोग भी कर दिया है।
असम: कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे
8 hours ago