तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि कोच्चि-मुजिरिस बिएननेल का छठा संस्करण 12 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
कोच्चि-मुजिरिस बिएननेल भारत में आयोजित समकालीन कला की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है।
विजयन ने बताया कि मशहूर भारतीय समकालीन कलाकार निखिल चोपड़ा लगभग चार महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का संचालन करेंगे, जो आखिरी बार 2022-2023 में आयोजित की गई थी।
विजयन ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक समारोह में कहा, “2025 का बिएननेल इस प्रदर्शनी के सबसे यादगार संस्करणों में से एक होगा। आइए कला, समुदाय और संवाद की भावना को बढ़ावा देने वाले इस शानदार आयोजन का मिलकर जश्न मनाएं।”
दिल्ली से समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिसंबर 2012 में शुरू हुई इस प्रदर्शनी से केरल और भारत के कला परिदृश्य पर पड़ने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव की सराहना की।
थरूर ने कहा, “कोच्चि-मुजिरिस बिएननेल ने भारत के कला परिदृश्य में अद्वितीय योगदान दिया है और केरल को वैश्विक समकालीन कला मानचित्र पर एक प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित किया है।”
भाषा पारुल नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)