शिमला, तीन अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर इलाके में आग लगने की घटना में छह अस्थायी दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना बुधवार रात की है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में एक ढाबा, ‘चाइनीज फास्ट फूड’ की दुकान, एक ऑटोमोबाइल मरम्मत की दुकान और अन्य दुकानें जल गईं।
उन्होंने बताया कि सिलेंडर ले जा रहे एक पिकअप ट्रक में भी आग लग गई और सिलेंडर फटने से आग अन्य दुकानों तथा पास के जंगल में फैल गई।
उन्होंने बताया कि निवासियों ने दमकल विभाग को घटना के बारे में सूचित किया, जो मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश