सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ता एएसजी नियुक्त |

सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ता एएसजी नियुक्त

सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ता एएसजी नियुक्त

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 01:40 PM IST, Published Date : September 10, 2024/1:40 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है।

सोमवार को जारी कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, एएसजी की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।

इनमें एस. द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी. शंकर और राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) शामिल हैं।

एएसजी सर्वोच्च न्यायालय तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार का बचाव करने में अटॉर्नी जनरल तथा सॉलिसिटर जनरल की सहायता करते हैं।

नई नियुक्तियों से पहले शीर्ष अदालत में पांच एएसजी थे और छह पद रिक्त थे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)