पलामू में हिरण के मांस के साथ छह व्यक्ति हिरासत में | Six persons detained with deer meat in Palamu

पलामू में हिरण के मांस के साथ छह व्यक्ति हिरासत में

पलामू में हिरण के मांस के साथ छह व्यक्ति हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 16, 2021 11:33 am IST

मेदिनीनगर, 16 जनवरी (भाषा) पलामू जिले के हुसैनाबाद थानान्तर्गत कादलकुर्मी गांव के छह लोगों को जंगली हिरण के मांस के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसैनाबाद के कादलकुर्मी गांव में आज सुबह भटक कर एक हिरण आ गया था जिसे कुछ लोगों ने पकड़ कर मार डाला ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरण के मांस बिकने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कारवाई करते हुए छह व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में लेकर आगे की कारवाई के लिए वनविभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ के आधार पर चार किलोग्राम मांस और हिरण के सिर समेत शरीर के कुछ हिस्से को बरामद कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा, सं. इन्दु प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)