देवघर: जिले के देवीपुर इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली गैस के रिसाव से हुआ है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर सभी मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह देवीपुर गांव के एक ग्रामीण के घर पर सेप्टिक टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। सफाई करने के लिए भी लोग एक के बाद एक टैंक में उतरते गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वे बेहोश हो गए। अंदर से आवाज न आने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
Six people, including two labourers, died today after inhaling toxic gas in a septic tank in Devipur police station limits of Deoghar: Piyush Pandey, SP Deoghar. #Jharkhand
— ANI (@ANI) August 9, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago