दिल्ली में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में छह लोग गिरफ्तार | Six men arrested for betting on IPL match in Delhi

दिल्ली में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

दिल्ली में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 12:32 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सट्टा लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के लिए सट्टा लगाया जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात को राजपुर खुर्द गांव के एक घर पर छापा मारा गया।

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को छह लोग मिले, जो लैपटॉप के जरिए सट्टेबाजी कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान 1,19,700 रुपये नकद और नौ मोबाइल फोन के साथ ही एक लैपटॉप भी जब्त किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि सट्टेबाजी से संबंधित धाराओं में एक मामला मैदान गढ़ी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव सेजवाल (30), सोनू राठी (37), साहिल लूथरा (28), मोहित डागर (27) , हेमंत दलाल (30) और संजय राठी (38) के रूप में हुई है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)