बेंगलुरू, 23 सितम्बर (भाषा) ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) के मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छह लाख रुपये जब्त भी किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आईपीएल के टी-20 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे हैं।
केन्द्रीय अपराध शाखा ने एक बयान में बताया कि शहर में बनासवाड़ी और मल्लेश्वरम इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो मामले भी दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग मैच की प्रत्येक गेंद , रन , ओवर और टीमों की जीत तथा हार पर सट्टा लगवाते थे।
भाषा निहारिका पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)