Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad people jumped

होटल में लगी भीषण आग , जान बचाने खिड़की से कूदे लोग, छह की मौत

होटल में लगी भीषण आग , जान बचाने खिड़की से कूदे लोग, छह की मौत : Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad. Fire broke out in electric scooter recharging unit on ground floor

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: September 13, 2022 7:49 am IST

तेलंगाना । राज्य के सिकंदराबाद इलाके के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। आग की वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों पर धुंआ छा गया है।

Read more :  बाढ़ के बाद अब डेंगू का प्रकोप, एक ही दिन में 7 लोगों की मौत से दहशत में लोग

घटना के संबंध में हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा आग से बचने के लिए कई लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। घायलों को उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद होकर आग को काबू पाने का प्रयास कर रही है।

Read more :  होटल में लगी भीषण आग , जान बचाने खिड़की से कूदे लोग, छह की मौत 

घटना के संबंध  में  गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई।

 
Flowers