नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव सीताराम येचुरी की स्वास्थ्य स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। येचुरी फ़िलहाल दिल्ली एम्स के आईयू में दाखिल हैं। (Sitaram Yechury in critical condition) डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके हेल्थ पर नजर बनाये हुए है। उन्हें कुछ दिन पहले ही एम्स में एडमिट किया गया था लेकिन अब सांस सम्बन्धी दिक्कतों की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। सीपीआई ने भी इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है।
Comrade Sitaram Yechury’s health condition pic.twitter.com/NDPl8HE8K0
— CPI (M) (@cpimspeak) September 10, 2024
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
1 hour ago