Sita Soren BJP Join: दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और JMM विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा के बाद अब भाजपा में शामिल हो गई हैं। वहीं अब इस्तीफा देने का सीता सोरेन ने बड़ी वजह बताई है।
#WATCH दिल्ली: JMM से अपने इस्तीफे पर सीता सोरेन ने कहा, "…मैंने 14 साल तक पार्टी की सेवा की और 14 साल में मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वो मुझे आजतक नहीं मिला। जिसके कारण मुझे यह बड़ा फैसला लेना पड़ा…" https://t.co/tZQBbrBUNP pic.twitter.com/xfIX2ALawY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
JMM से अपने इस्तीफे पर सीता सोरेन ने कहा कि मैंने 14 साल तक पार्टी की सेवा की और 14 साल में मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वो मुझे आजतक नहीं मिला। जिसके कारण मुझे यह बड़ा फैसला लेना पड़ा। वहीं बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को CM बनाये जाने पर सीता सोरेन ने पार्टी से दूरी बना ली थी।
Sita Soren BJP Join: जानकारी के अनुसार, सियासी अनबन के चलते सीता सोरेन ने इस्तीफा दिया है। वहीं इस्तीफा देते हुए सीता सोरेन ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को पात्र लिखते हुए कहा कि, ‘मैं सीता सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य वर्तमान विधायक हूं, आपके समक्ष अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूं।’