Hathras Stampede: SIT की रिपोर्ट में लापरवाही का बड़ा खुलासा, 119 लोगों के बयान, दोषियों को किया बेनकाब... | Hathras Stampede

Hathras Stampede: SIT की रिपोर्ट में लापरवाही का बड़ा खुलासा, 119 लोगों के बयान, दोषियों को किया बेनकाब…

Hathras Stampede: SIT की रिपोर्ट में लापरवाही का बड़ा खुलासा, 119 लोगों के बयान, दोषियों को किया बेनकाब...

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2024 / 09:23 AM IST
,
Published Date: July 9, 2024 9:23 am IST

Hathras Stampede: लखनऊ। हाथरस भगदड़ की घटना की जांच कर रही SIT की रिपोर्ट में लापरवाही का बड़ा खुलासा सामने आया है। बता दें कि SIT ने करीब 300 पेज की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में 119 लोगों के बयान शामिल हैं। वहीं SIT के अनुसार, अनुमति से अधिक लोगों को बुलाया गया है। पर्याप्त व्यवस्था और मौके का निरीक्षण नहीं करने के लिए आयोजन करने वाली समिति को जिम्मेदार ठहराया है।

Read more: Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन की रिहाई के खिलाफ ED ने खटखटाया SC का दरवाजा, कहा- हाईकोर्ट का आदेश गैरकानूनी 

दरअसल, इस घटना में 119 लोगों की मौत हो गई थी। दो जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ में सूरज पाल सिंह (नारायण साकार विश्वहरि) के सत्संग में भगदड़ मचने से 119 अनुयायियों की मृत्यु के मामले में पांच दिन तक गहन जांच-पड़ताल के बाद स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी। SIT ने इस हादसे से जुड़े सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल व अन्य स्थान से साक्ष्य जुटाया है। साथ ही सभी सवालों के जवाब तलाशते हुए इस हादसे के दोषियों को भी बेनकाब किया है। एसआईटी की अध्यक्ष एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शासन को रिपोर्ट भेजे जाने की पुष्टि की है।

Read more: Assam Flood: असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 72, 23 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित… 

Hathras Stampede: हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में दो जुलाई को सूरज पाल सिंह (नारायण साकार विश्वहरि) के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 अनुयायियों की मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद प्रशासनिक और पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठे थे। हादसे के दूसरे दिन ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी थी। इसकी अध्यक्ष एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ बनाई गईं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers