कृष्णानगर हत्या मामले में एसआईटी गठित |

कृष्णानगर हत्या मामले में एसआईटी गठित

कृष्णानगर हत्या मामले में एसआईटी गठित

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 10:37 PM IST, Published Date : October 17, 2024/10:37 pm IST

कोलकाता, 17 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में उस महिला की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे मृत्यु से पहले ही जलाए जाने के संकेत मिले हैं, जिसका शव एक स्टेडियम के पास मिला था। हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि किसी भी प्रकार के तेजाब या अन्य केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में बाहरी चोट नहीं होने का जिक्र है।

नदिया जिले के कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (जेएनएम) अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सक ने संवाददाताओं से कहा, ‘ये प्रारंभिक निष्कर्ष हैं और हमें व्यापक निष्कर्ष के लिए इंतजार करना होगा।’

इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई तथा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इसे सम्पन्न कराया गया।

इस बीच शव मिलने वाली जगह का सर्वेक्षण करने के बाद दक्षिण बंगाल के सहायक महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतिम सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि एसआईटी को राज्य सीआईडी ​​द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने एक माचिस और एक बोतल बरामद की, जिसमें संभवतः केरोसिन था।

अधिकारी ने कहा, ‘ऐसे संकेत मिले हैं कि महिला ने खुद को घायल किया होगा और आग लगा ली होगी। परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी यही संकेत देते हैं।’

महिला का जला हुआ शव रामकृष्ण पल्ली दुर्गा मंडप के बगल में कृष्णानगर स्टेडियम के पास मिला था।

इस मामले में आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

उसे महिला के माता-पिता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने दावा किया कि सबूत मिटाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)