बेतियाः Sister wants कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। प्यार में जात-पात और रिश्ता नाता नहीं देखा जाता है। बिहार के एक प्रेमी युगल ने इसे सच साबित कर दिया। यहां के रहने वाले एक युवती को मौसेरे भाई से ही प्यार हो गया। युवती के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद युवती ने अपने चचेरे भाई को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते है। लेकिन दोनों के परिवार वालों को ये मंजूर नहीं है।
Read more : ‘जलपरी की बॉडी पाकर हैरान रह गया मछुआरा.. कहा जाता है कि इसकी ‘चमड़ी खाकर 800 साल तक जिंदा रही महिला’
Sister wants मामला बिहार के बेतिया के बानुछापर मोहल्ला का हैं। मौसेरे भाई बहन एक दूसरे से शादी करें यह सबको अटपटा लग रहा, लेकिन प्रेमी युगल मानने को तैयार नहीं। इनके परिजन ऐसा नहीं होना देना चाहते हैं। लेकिन यह प्रेमी युगल हाईवोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं। स्वजनों का कहना कि जब यह पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और यह शादी करने वाले हैं तो उन्होंने इसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों युगल नहीं मानें। बाद में परिजनों ने दोनों को सजा देने की पंचायत बुलाई और सभी ने यह राय बनाई थी कि दोनों को सजा दिया जाएगा। और बाल मुड़ा कर गांव में घुमाया जाएगा। इसकी सूचना प्रेमी युगल ने बानुछापर पुलिस को दे दी।
Read more : CGVYAPAM में निकली पटवारी के पद पर बंपर भर्ती, 4 से 22 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकेगा अप्लाई
सूचना पर बानुछापर ओपी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहुंचे और भीड़ से दोनों प्रेमी युगल को बचाकर थाना लाए। गांव वालों को उन्होंने समझाया कि सबको कानूनन अधिकार है। किसके साथ कौन शादी करेगा। इन दोनों को जो कोई भी प्रताड़ित करेंगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।