India News Today 10 March Live Update: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है।
Excise Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदियाको 7 दिन की ED की रिमांड में भेज दिया है. मनीष सिसोदिया अब 17 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मनीष सिसोदिया को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने उन्हें आज (10 मार्च) कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड ही मंजूर की>
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है। pic.twitter.com/TnC1ThIIdn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
मनीष सिसोदिया के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि, अब कहा जा रहा है विजय नायर सिसोदिया के लिए काम कर रहा था। PMLA बेहद सख्त कानून हैं, यहां पुख्ता सबूत के बजाय एजेंसी की धारणा के हिसाब से गिरफ्तारी हो रही है। ED को यह दिखाना होगा कि पैसा सिसोदिया के पास गया, वो दिखा दें कि 1 रुपया भी उनके पास गया। CBI मामले में हम कोर्ट के सामने जमानत पर बहस करने वाले थे,मुझे पहले कभी नहीं बुलाया गया,जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।