सिसोदिया को पटपड़गंज में विकास परियोजनाओं के लिए फंड जारी करने की अनुमति मिली |

सिसोदिया को पटपड़गंज में विकास परियोजनाओं के लिए फंड जारी करने की अनुमति मिली

सिसोदिया को पटपड़गंज में विकास परियोजनाओं के लिए फंड जारी करने की अनुमति मिली

:   Modified Date:  July 6, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : July 6, 2024/10:07 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया को अदालत से उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने की अनुमति मिल गई है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पिछले साल मार्च में कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था।

बयान में कहा गया है कि सिसोदिया ने खिचड़ीपुर गांव, ईस्ट विनोद नगर, पुनर्वास कॉलोनी खिचड़ीपुर, रेलवे कॉलोनी और मंडावली में विकास कार्यों के लिए अदालत से अमुमति मांगी थी कि विधायक निधि से तीन करोड़ रुपये जारी करने दिया जाए।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)